हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने धर्मपत्नी सहित श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर लिया माता का आशीर्वाद
पंचकूला, 24 मार्च- हरियाणा के पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनित गर्ग ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा सहित आज चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की और महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञशाला में आयोजित हवन-यज्ञ में आहुतियां डाली।
श्री गर्ग ने प्रदेशवासियों और जिलावासियों को नवरात्र की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने आज महामायी के चरणों में देश और प्रदेश की तरक्की और लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की है।
इस अवसर पर श्रीमाता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक कुमार बंसल, सचिव शारदा प्रजापति व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।