हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
-खिलाड़ियों और युवाओं को जंकफूड से दूर रहने का दिया संदेश
-किसी भी बड़े खेल में एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ी ही लाते हैं-विधानसभा अध्यक्ष
पंचकूला, 12 दिसंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा आयोजित साईक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता तथा अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए सरदार संदीप सिंह ने साईक्लोथॉन रैली के आयोजकों और स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि साईक्लोथॉन पंचकूला में एक अनूठी पहल है और यहां पहली बार इस रैली का आयोजन हुआ है। इस तरह के आयोजन से जिला की जनता में बड़ा संदेश जाता है कि कैसे अपने आप को साईकिल के माध्यम से फिट रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोविड काल में घरेलु महिलाओं ने भी लॉकडाउन की वजह से घर पर ही साईक्लिंग एक्सरसाईज द्वारा अपने आप को फिट रखा। उन्होंने कहा कि मुझे भी खेल के दौरान जब घुटने में चोट आई थी, मुझे डॉक्टरों ने साईकिल चलाने को कहा था और साईक्लिंग द्वारा ही मेरी घुटने की चोट ठीक हुई।
उन्होंने कहा कि हमें व्यायाम करने के साथ-साथ सामान्य जीवन में अपने-आप को फिट रखने के लिए संतुलित आहार लेना चाहिए, आज के भागदौड़ के जीवन में संतुलित खाने की जगह फास्ट फूड यानि जंक फूड ने ले ली है। संतुलित आहार और प्रयाप्त मात्रा में व्यायाम करने से खिलाड़ी खेल में मेडल ला पाएंगे, खिलाड़ी और युवाओं को फिट रहने के लिए जंकफूड से अपने आप को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला भाग्यशाली है कि यहां पर खेलो इंडिया जैसा बड़ा इवेंट होने जा रहा है। खेलो इंडिया के होने से खिलाड़ियों को पहले से अच्छे बास्केटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल और हॉकी के आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित मैदान मिल सकेंगे। इनमें से कुछ ग्राउंड तो इस माह के अंत में बन कर तैयार हो जायेंगे। हरियाणा सरकार खिलाड़ियों पर पूर्ण रूप से मेहरबान है। हमारे बीच एसीपी ममता सौदा बैठी हैं, जिन्होंने हिमालय माउंटेनिंग में फतह हासिल करके हरियाणा सरकार से डीएसपी की नौकरी और करोड़ रूपए का इनाम हासिल किया। सरकार ओलंपिक में स्वर्ण पदक लाने वाले को 6 करोड़, रजत पदक लाने वाले को 4 करोड़ व कांस्य पदक लाने वाले को ढाई करोड़ तथा पुलिस और अन्य विभागों में अच्छे पदों पर नौकरियां देती है।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 सालों से जिला में वालीबॉल, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन सहित अन्य खेल करवाती आ रही है। इसके अलावा गरीब व जरूरतमंद बच्चों व परिवारों को समय-समय पर दवाईयां, कपड़े और आर्थिक सहायता के रूप में उनकी सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है। देश के एक तिहाई पदक हरियाणा के खिलाड़ी ही लाते हैं, चाहे वह नेशनल हो, कॉमनवेल्थ या ओलंपिक हो, प्रदेश के गांवों, कस्बा, शहरों में खेलों प्रति रूझान काफी बढा है। दूसरे प्रदेशों के खिलाड़ी भी अब ये सोचने लगे है कि वे हरियाणा प्रदेश की ओर से खेल कर बड़े-बड़े इनाम लें। हरियाणा सरकार की कैश प्राईज़ नीति ने देश के खिलाड़ियों को हरियाणा के प्रति आकर्षित किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि सरदार संदीप सिंह स्वयं हॉकी के खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें अच्छे से पता है कि खिलाड़ी और खेल से जुड़े लोगों को किस प्रकार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम पंचकूला को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हम सात सरोकार लेकर कार्य कर रहे हैं। पंचकूला को चण्डीगढ़ से कैसे आगे किया जाये, इस पर भी हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चण्डीगढ़ के मुकाबले पंचकूला में अधिक स्वच्छता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सरकार व जिला प्रशासन और एनजीओज़ के साथ मिलकर पंचकूला को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह, स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के प्रधान डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष उमेश सूद सहित स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।