Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने श्री काली माता मंदिर कालका में माता के चरणों में टेका माथा

पचंकूला, 12 अक्तूबर- अश्विन नवरात्रों के अवसर पर आज हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह ने श्री काली माता मंदिर कालका में माता के चरणों में माथा टेका तथा पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

For Detailed News-


इस अवसर पर उनके साथ कालका की पूर्व विधायक एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने भी माता के चरणों में शीश नवाया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए सरदार संदीप सिंह ने बताया कि आज उन्होंने नवरात्रों के शुभ अवसर पर कालका स्थित काली माता मंदिर में माथा टेक कर माता का आर्शीवाद लिया है। इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के साथ लगते गुरुद्वारा पहली पातशाही में नतमस्तक हुए। उन्होंने कहा कि उन्होंने कामना की है जिसके भी जीवन में जो उद्देश्य है वो पूरा हो।
इस मौके पर काली माता मंदिर के सचिव श्री पृथ्वीराज चैहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।