*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने की की जिला योजना स्कीम की बैठक की अध्यक्षता

– पर्यटन के महत्व को देखते हुए मोरनी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत-खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह
– पुरानी विरासत को जीवंत रखने के लिए गांवों की चैपालों पर दिया जाये विशेष ध्यान-विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता
– जिला के लिए लगभग 808 लाख रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए पारित-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 30 सितंबर- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह के सभागार में जिला योजना स्कीम 2021-22 को लेकर बैठक आयोजित की गई।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल तथा उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर श्री संदीप सिंह ने पचकूला में पर्यटन को बढावा देने के लिए मोरनी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।  उन्होंने बताया कि सोलन, कसौली और शिमला में बढ रही पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर लोग मोरनी की ओर अधिक आकर्शित हो रहे हैं इसलिए मोरनी पर विशेष काम करने की आवश्यकता है ताकि महानगरों से हिमाचल की ओर जाने वाले सैलानी मोरनी में आएं। उन्होंने बताया कि गत दिवस हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मोरनी के टिक्करताल में एडवेंचर स्पोर्टस का शुभारंभ किया है, जिससे पर्यटक इस क्षेत्र की ओर अधिक आकर्शित होंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।


बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ग्रामीण आंचल में चैपालों के विकास पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गांवों की चैपालों में पुरानी विरासत व संस्कृति की झलक दिखाई देनी चाहिए ताकि चैपालों में आने वाले लोग अपनी विरासत को याद रखें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य योजना एवं विकास अधिकारी मोहम्मद इमरान रज़ा ने खेल मंत्री को जिला में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला के लिए लगभग 808 लाख रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए पारित किया गया है, जिसमें से 452 लाख रूपए शहरी क्षेत्र के विकास के लिए तथा 356 लाख रूपए ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए आबंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए जारी की गई राशि में खण्ड मोरनी के लिए 47 लाख, बरवाला के लिए 75 लाख, पिंजौर के लिए 135 लाख और खण्ड रायपुररानी के लिए 99 लाख रूपए की राशि शामिल है।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, कालका एसडीएम ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, नगराधीश सिमरनजीत कौर, एसीपी सतीश कुमार, जिला योजना अधिकारी देवेन्द्र सांगवान तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।