*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 26 नवंबर को खाटौली में 11वीं जिला पंचकूला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप का करेंगे उदघाटन-ज्ञानचंद गुप्ता

-जिला की लगभग 30 टीमें लेंगी प्रतियोगिता में भाग-विधानसभा अध्यक्ष

-खेलों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 26 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाटौली में 11वीं जिला पंचकूला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप (नैशनल स्टाइल) के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा 26 और 27 नवंबर को अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करेगी बल्कि इससे उनके खेल में और अधिक निखार भी आएगा और वे आने वाले मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हो सकेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा समय-समय पर बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है ताकि युवाओं की उर्जा को सही दिशा में लगाया जा सके और वे एक अच्छे नागरिक बन कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।


उन्होंने कहा कि आज जब युवा तेजी से नशे की ओर बढ रहा है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि उन्हें सही राह दिखाई जाए ताकि वे नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहें और अपनी उर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे न केवल युवाओं को शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं। उनहोंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम भी रोशन करें।


श्री गुप्ता ने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में जिला की लगभग 30 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता के बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को भी 3100 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की तरफ से कबड्डी कप के रूप में ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जायेगा।


कबड्डी के मैचो के ड्राॅ टेक्नीकल कमेटी के द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थित में निकाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नैशनल स्टाइल कबड्डी के नियमों के आधार पर होगी।

ps://propertyliquid.com/