State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में किए जाने वाले समारोह की तैयारियों का उपायुक्त ने लिया जायजा

For Detailed News-

-हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह
13 अगस्त को सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा समारोह-उपायुक्त

पंचकूला, 11 अगस्त – उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने हरियाणा के ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष सभागार में किए जाने वाले 13 अगस्त के समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।


उपायुक्त ने बताया कि यह आयोजन 13 अगस्त को 12 बजे आयोजित किया जायेगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं अपने कर कमलों से हरियाणा के इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी समारोह की शोभा बढाएंगे।


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समारोह से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्व पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि यह पचंकूला के लिए गर्व की बात है कि इस सम्मान समारोह का आयोजन पंचकूला में किया जा रहा है। इस आयोजन से पचंकूला वासियों को ओलंपिक में इतिहास रचने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों से रू-बरू होने का मौका मिलेगा।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि पंचकूला जिले के लिए यह भी गौरव की बात है कि शीघ्र ही खेलो इंडिया-2020 का भी आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व हरियाणा सरकार ने खेलो हरियाणा कार्यक्रम का भी आयोजन करवाने का निर्णय लिया है जिसमें पंचकूला की खेल इन्फ्रास्ट्रचर का विशेष योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल खेल परिसर को इन खेल प्रतियोगिताओं के अनुरूप अपग्रेड किया जायेगा।