*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने नवरात्रे के पांचवे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

For Detailed

पंचकूला, 30 सितंबर- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने आज अश्विन नवरात्रे के पांचवें दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर पंहुचकर महामायी की पूजा अर्चना की व आशीर्वाद लिया। उन्होंने मंदिर के प्रांगण में विधिवत हवन यज्ञ कर यज्ञ में आहुति डाली। इसके उपरांत श्री चौटाला ने काली माता मंदिर कालका में पंहुचकर काली मां की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया।


हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशवासियों को नवरात्र के पावन अवसर पर शुभकामनायें दी व भगवान से प्रार्थना की कि इस माह आने वाले सभी पर्व प्रदेशवासी भाईचारे व खुशी के साथ मनाये और आपसी एकता बनी रहे। देश व प्रदेश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो।


उपमुख्यमंत्री ने जिला रेडक्राॅस समिति व शिव कावड संघ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में पंहुचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया।


इस अवसर पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला को श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के सीईओ अशोक कुमार बंसल ने माता का चित्र भेंट किया।


इस अवसर पर उनके साथ जेजेपी के ग्रामीण जिलाध्यक्ष भाग सिंह दमदमा व शहरी जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग, जेजेपी के प्रदेश कार्यालयाध्यक्ष रणधीर सिंह, कालका की पूर्व विधायिका लतिका शर्मा, काली माता मंदिर के सचिव पृथ्वीराज, पार्षद व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

tps://propertyliquid.com/