आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

हरियाणा उर्दू अकादमी ने पुरस्कारों के लिए आवेदन आंमत्रित

पंचकूला 17 दिसम्बर- हरियाणा उर्दू अकादमी ने वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के लिए उर्दू के साहित्यकारों को सम्मानित करने हेतु 15 जनवरी तक आवेदन पत्र एवं प्रस्ताव मांगे हंै। इन सम्मानों में फख्रे हरियाणा सम्मान रु0 3,00,000-, हाली सम्मान रु0 2,51,000- प्रदान किए जाएगे।

For Detailed News-


निदेशक हरियाणा उर्दू अकादमी डा. चंन्द्र त्रिखा ने इस संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कंवर महेन्द्र सिंह बेदी सम्मान, सैयद मुजफ्फर हुसैन बर्नी सम्मान, ख्वाजा अहमद अब्बास सम्मान, सुरिन्द्र पंडित सोज सम्मान, मुंशी गुमानी लाल सम्मान, साबिर पानीपती सम्मान, बाल कृष्ण मुजतर सम्मान, जसवंत सिंह टोहानवी सम्मान, खिदमते अदब खसूसी सम्मान, उर्दू गजल सराई सम्मान, उर्दू अनुवाद सम्मान, जाफर जटल्ली सम्मान, नौ आमोज उर्दू सम्मान, हरियाणा के साहित्य पर हरियाणा से बाहर रहकर सेवाएं देने के लिए डाॅ. जावेद वशिष्ट सम्मान पुरस्कार प्रदान किए जाएगें। यह प्रत्येक पुरस्कार रु0 51,000- की राशि पर आधारित है।  

https://propertyliquid.com


यह सूचना देते हुए अकादमी उपाध्यक्ष एवं निदेशक ने बताया कि पुरस्कारों से संबंधित आवेदन लेखक स्वयं या कोई संस्था या व्यक्ति किसी उचित लेखक के लिए पूरा ब्यौरा तथा पुस्तकों समेत निर्धारित समय के अन्दर, 15 जनवरी 2021 तक भेज सकते हैं। पुरस्कारों से सम्बन्धित शर्तें एवं नियम अकादमी से किसी भी कार्य दिवस पर प्राप्त किए जा सकते हैं।