हरियाणा उदय के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पंचकूला 12 जून- हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र के साथ मिलकर नाड़ा साहिब गाँव की लाइब्रेरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार रहे ।
इस कार्यक्रम में स्टेट ट्रेनिंग सुपरवाइजर रमेश चैधरी द्वारा भूकम्प, गैस सिलेंडर की एक्सपायरी व रक्तश्राव रोकने की जानकारी दी गए।
नीलम कौशिक फर्स्ट एड व होम नर्सिंग लेक्चरार द्वारा हार्ट अटैक होने पर सीपीआर अर्थात कृत्रिम ह्रदय गति की जानकारी दी। परिवर्तन स्वयंसेवी संस्था द्वारा बच्चों को गुड़ टच व बेड टच, शांति बहुगुणा द्वारा बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने की जानकारी दी गई। मानव अधिकार संगठन से नरेंद्र कुमार व कुलदीप द्वारा भी महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की गई। बच्चों को टीबी से बचाव व मुकेश अग्रवाल द्वारा योगा से सम्बंधित जानकारी सांझा की गई।
हम फाउंडेशन से मनीष पुंढीर व प्रियंका जी ने इस कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रदीप कुमार उपनिदेशक नेहरू युवा केंद ने विभिन संस्थाओं से आये प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन गांव स्तर पर भी करेंगे ताकि लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा सके ।