निपुण पंचकूला मिशन के अंतर्गत जिले के 275 राजकीय विद्यालयों में हुआ ‘संवाद’ पी०टी०एम० का आयोजन

हरिद्वार से कांवड़ लाने की अनुमति नहीं, घर पर रहकर करें आराधना : उपायुक्त

सिरसा, 8 जुलाई।

कोरोना के चलते उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकार नहीं देगी कांवडिय़ों को कोई सुविधा, श्रद्धालु घर पर रहें कांवड़ लेने न जाएं हरिद्वार


                  उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने जिला के शिवभक्तों से अपील की कि इस बार वे कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार न जायें। हरियाणा सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है। साथ ही उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकारों ने भी स्पष्ट किया है कि वे कांवडिय़ों को कोई भी सुविधा मुहैया नहीं करा पायेंगी। ऐसे में कांवड़ के लिए हरिद्वार जाने का कोई औचित्य नहीं रह जाता। श्रद्धालु घर पर रहकर भगवान की आराधना करें।  

For Detailed News-


                  उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से इस बार पवित्र कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाया है। सावन माह में महाशिवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण हरिद्वार कांवड़ लेने के लिए जाते रहे हैं। किंतु इस बार उन्हें घर पर रहकर ही आराधना करनी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कांवड़ लाने के लिए श्रद्धालुओं को रास्ते में विश्राम की जरूरत अवश्य पड़ती है, किंतु उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश सरकारों ने इस बार इस प्रकार की सुविधा देने से मना कर दिया है। कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….