‘हरिगंधा’ का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
पंचकूला 15 जुलाई- हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘हरिगंधा’ के अप्रैल-मई के 308-309वें संयुक्त अंक ‘कोविड-19 विशेषांक’ का औपचारिक विमोचन साहित्य अकादमी के संरक्षक एवं अध्यक्ष व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मुख्यमन्त्री आवास, चण्डीगढ़ में किया। इस विमोचन में साहित्य अकादमी के निदेशक, डाॅ. पूर्णमल गौड़ ने सान्निध्य प्रदान किया। इससे पूर्व पुलवामा के शहीदों पर राष्ट्रीय चेतना विशेषांक, राज्यकवि उदयभानु हंस विशेषांक, गुरु नानक देव की 550वीं जयन्ती विशेषांक व महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती विशेषांक का विमोचन मुख्यमंत्री कर चुके हैं।
विमोचन सम्बोधन में मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल ने वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका के दुष्परिणाम व दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए ‘हरिगंधा’ के कोरोना विशेषांक की उपयोगिता व सार्थकता को रेखांकित किया। इस विशेषांक में भारत के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, शिक्षाविदों, कवियों के कोरोना से सम्बद्ध कारणों, बचावों, निवारण उपायों व सावधानियों के ज्ञानवर्धक, शोधपरक व मार्गदर्शक आलेख व कविताओं का कुशलतापूर्वक सम्पादन किया है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में ऐसे उपयोगितापूर्ण विशेषांक के प्रकाशन के लिए मुख्य सम्पादक डाॅ. पूर्णमल गौड़ व ‘हरिगंधा’ के सम्पादक मंडल को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल गौड़ व ए.डी.सी. रजनीश गर्ग भी हाजिर रहे।
साहित्य अकादमी के निदेशक, डाॅ. पूर्णमल गौड़ ने ‘हरिगंधा’ के इस विमोचन के लिए मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल के प्रति आभार व्यक्त किया।