सड़क सुरक्षा संस्कार यात्रा जीवन मूल्य बताने की यात्रा है. मोहित हांडा।
ज्ञान के मंदिरों से युवा यातायात प्रहरी बनकर निकलेंगे. अमरेन्द्र सिंह।
परिवहन विभाग पंचकूला की पहल पर पुलिस विभाग पंचकूला के सानिध्य में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 का कन्या आई टी आई, सेक्टर.14 के परिसर में हुआ उद्घाटन।
पंचकूला, 10 मार्च, मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल के दुर्घटना शून्य हरियाणा के सपने को साकार करने के लिए प्रधान सचिव परिवहन विभाग श्री शत्रुजीत कपूर जी की प्रेरणा से परिवहन आयुक्त श्री अमीताभ ढिल्लों एवं पुलिस आयुक्त श्री सौरभ सिंह के मार्ग दर्शन में उपायुक्त पंचकूला श्री मुकेश जी के संयोजन में परिवहन विभाग पंचकूला की पहल पर पुलिस विभाग पंचकूला के सानिध्य में सडक सुरक्षा संस्कार यात्रा 2021 का शुभारंम्भ बालिका राज्यकीय आई टी आई सेक्टर.14ए पंचकूला में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुए पुलिस उपायुक्त श्री मोहित हांडा ने कहा यह यात्रा नई पीढ़ी को सड़क सुरक्षा का संस्कार प्रदान करने की यात्रा है। उन्होने कहा कि सड़क की दुनिया जीवन प्रवाह के लिए है ऐसे में जब कहीं हादसे की खबर मिलती है तो हमारे समय की सबसे बडी दुखद खबर का आभास होता है। उन्होने कहा कि यह यात्रा युवाओ में जीवन मूल्य के प्रति बोध जागृत करने की यात्रा है।
श्री हांडा ने कहा पुलिस महानिदेशक श्री मनोज यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग का समस्त रैंक परिवहन विभाग के साथ एक ऐसी कार्य संस्कृति को विकसित कर रहा है जो सड़क सुरक्षा के विविध प्रयोगों को समाज के हर वर्ग को जागृत करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला परिवहन अधिकारी अमरेन्द्र सिंह ने कहा सड़क सुरक्षा परिषद् पंचकूला उपायुक्त की अध्यक्षता में एक ऐसी संस्था है जो समाज के सभी वर्गों को सड़क सुरक्षा नियमों को संस्कार में जीने के लिए निरन्तर प्रेरणा अभियान चला रही है। 10 मार्च से 21 मार्च तक इस अभियान में समाज के सभी वर्गों को जोड़ने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं आस्था के केन्द्र मंदिर एवं सर्वजानिक स्थलों पार्कों में जागरूकता अभियान संयोजित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि 11 मार्च को मनसादेवी काम्पलैक्स, 12 मार्च को डी ए वी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाईनए 13 मार्च को नर्सिंग संस्थान पंचकूला, 14 मार्च को आई टी आई कालका, 15 मार्च आई टी आई मोरनी, 16 मार्च को बी एच ई एल पंचकूला, 17 मार्च को प्रशिक्षण केन्द्र पिंजौर, 18 मार्च को पोलीटैक्निक कालेज पंचकूला, 19 मार्च को न्यायिक परिसर पंचकूला, 20 मार्च को राज्यकीय महाविद्यालय, सेक्टर.1 पंचकूला और 21 मार्च को टाऊन पार्क, सेक्टर.5 पंचकूला में समापन होगा। इस अवसर पर नेशनल स्कूल ड्रामा ðारा तैयार प्रख्यात नाटक यमराज जीवनदान योजना डाटकाम का जीवंत मंचन किया गया। जिसका निर्देशन शुरूआत समिति की सचिव श्रीमती रीता रंजन ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सड़क सुरक्षा परिषद् हरियाणा के पूर्व सदस्य राजीव रंजन ने कहा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है यानि राष्ट्र की रक्षा है। धन्यावाद ज्ञापन करते हुए प्राचार्य डा. बलविन्द्र कौर ने कहा पढ़ने की उम्र में युवाओं को बेहतर चालक बनाने का प्रशिक्षण हमारे समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस अवसर पर एस एच ओ ट्रैफिक श्री सुखदेव शर्मा सहायक सचिव आर टी ए श्री बलजिन्द्र जी ने विचार रखा कार्यक्रम के आयोजन में श्री मुकेश सहरावत एवं राजेश कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर सैंकडो विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित थे।