*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

सड़क सुरक्षा नारा नहीं जीवन जीने का तरीका है-सौरभ सिंह।

-भारत की सड़कों पर यदि दुर्घटनाएं रूक जाए तो सकल घरेलू उत्पाद में 2 प्रतिशत की वृद्धि होगी- अजय रंजन।

पंचकूला, 5 अगस्त 2021ः- प्रधान सचिव परिवहन विभाग  हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर की प्रेरणा से परिवहन विभाग की पहल पर 12 जुलाई से 5 सितम्बर तक एक वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने जिला के सभी स्कूलों के शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को सम्बोधित किया।

For Detailed News-


उन्ंहोंने कहा कि वर्तमान परिवेश में परिवर्तन आया है, जिसके कारणा सड़कों की संख्या बढी़ है। इसके साथ साथ वाहनों की संख्या व सड़क उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी लगातार बढोतरी हो़ रहीं है। जिसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने नई परिवहन नियमावली बनाई है, जिसमें लाईसेंस की प्रक्रिया को सख्त किया गया है। इसके अलावा इंजीनीयरिंग और हैल्थ सर्विसेज़ को जवाबदेह बनाया जा रहा है और यातायात शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होनंे कहा कि दुर्घटना रहित हरियाणा तभी संभंव है, जब सभी नागरिक यातायात नियमों का सही ढंग से पालन करेंगे।


मुख्यवक्ता के रूप में लोगों से रूबरू होते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र प्रोफेसर डा. अजय रंजन ने कहा यदि देश में सड़क हादसे रूक जायें तो सकल घरेलू उत्पाद में 2  प्रतिशत का उछाल आ जायेगा। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम व सरकार के साथ साथ नागरिकों को भी सड़क सुरक्षा सारथी की भूमिका निभानी होगी।

https://propertyliquid.com


अध्यक्षता करते हुए संयुक्त परिवहन आयुक्त निर्मल नागर ने कहा कि परिवहन विभाग निरतंर लोगो से सुझाव आमंत्रित कर रहा है। यह विमर्श यात्रा हरियाणा के सर्व समाज से सामूहिक भागीदारी से दुर्घटना रहित हरियाणा का मार्ग तलाश रहा है। उन्होने बताया कि 10 अगस्त को “सड़क सुरक्षा मे मीडिया की भूमिका“ विषय पर वेबिनार होगा। जिसमें प्रख्यात पत्रकार एवं कुलपति बलदेव भाई शर्मा लोगों से रूबरू होगें।


स्वागत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिला ने कहा सड़क सुरक्षा आज के समय का ज्वलंत प्रश्न हैं। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा ने कहा कि दुर्घटनाओं की आवृति कम करने के लिए ज्ञान के मंदिरो में सड़क सुरक्षा विषय पर नियमित पाठशाला आयोजित करनी होगी। संचालन करते हुए राजीव रंजन ने कहा कि सड़क सुरक्षा अंक प्राप्ति का विषय नहीं है।  यह जीवन की रक्षा का विषय है।