आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार को जिले में पोलियो अभियान की

For Detailed News-

पंचकूला, 1 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने रविवार को जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत सैक्टर 20 आशियाना, पंचकूला में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र से शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो निरोधी दवा पिलाकर की और बताया कि जिले में यह अभियान 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक चलाया जायेगा और वर्तमान कोविड.19 संक्रमण के बढऩे के जोखिम को देखते हुए पोलियो अभियान केवल जिले में पड़ने वाले उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों जैसे कि ईंटो के भट्टेए मुर्गी फार्मए फैक्टरियांए कन्सट्रक्शन साईटसए स्टोन क्रेशरए माईनिंग एरियाए नो.मेड साईटसए झुग्गी.झोपडिय़ां व अर्बन स्लम क्षेत्र इत्यादि में ही किया जाएगा क्योंकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती हैए जहां पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है और सभी पोलियो वैक्सिन पिलाने वाली टीमें सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मुँह व नाक पर मास्कए सोशल डिस्टैन्सिंग व अन्य सुरक्षा नियमों की पालना करना सुनिश्चित करेंगी । पोलियो के खिलाफ इस लड़ाई को स्वास्थय विभाग के साथ.साथ सभी लाइन विभागों के प्रभावी समन्वय और समर्थन से जीता गया है। जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को हर चरण में पोलियो की वैक्सिन की डोज़ मिले और वह इस गंभीर बीमारी से सुरक्षित रहें ।


इस अभियान के बारे में और जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासन ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान इसके संक्रमण को देखते हुए अब कि बार भारत सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार ही जिले में उच्च जोखिम क्षेत्रों में रह रहे कुल 22421,ग्रामीण.16436, शहरी 5985 बच्चों को पोलियो की दो बुंदे पिलाई जाएगीं । स्वास्थय विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 14 तय बूथ व 26 मोबाईल हैल्थ टीमों का गठन किया है जिसको चिकित्सा अधिकारीयों द्वारा सुपरवाईज़ किया जायेगा और यह अभियान और दो दिनों के लिए डोर टू डोर के माध्यम से जारी रहेगा । इस प्रकार उच्च अधिकरियों की देख रेख में अभियान के पहले दिन जिले में कुल बच्चों को पोलियो 13158 ग्रामीण .9527, शहरी.3631 की दवा पिलाई जा चुकी है
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनू शासनए डॉ शिवानी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ व डॉ रोहिनी अर्बन नोडल अधिकारी मौजूद रही ।

https://propertyliquid.com