*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीत लहर व गिरते हुए तापमान के चलते जिलावासियों के लिए बचाव संबंधी हिदायतें जारी की है।

सिरसा, 15 जनवरी।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीत लहर व गिरते हुए तापमान के चलते जिलावासियों के लिए बचाव संबंधी हिदायतें जारी की है।


              सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण ने आमजन से अनुरोध किया है कि शीत लहर के चलते गर्म कपड़ें पहनकर रखे, अधिकतर घरो मे रहे, बुजुर्गों व बच्चों का खासकर ध्यान रखे, गर्म पानी व पोष्टिक आहार का सेवन करे,सिर व पैरो को ढककर रखे, कोयले वाली अंगीठी का उपयोग खुले व हवादार कमरे मे ही करे। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान मे रखे। उन्होंने बताया कि अपने आस पास रहने वाले अकेले व निसहाय व्यक्ति का ध्यान रखे। किसी व्यक्ति में हाइपोथरमिया या फ्रोस्टबाइट के लक्षण होने पर जैसे कि शरीर का ठंडा पडऩा उँगलियो का सुन व सफेद होना, शरीर का पीला पडऩा या फिर बेहोशी जैसे लक्षण आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें।


Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!