स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 15 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में कोरोना वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है।
पंचकूला 1 जून- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के 15 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में कोरोना वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है। इनमें नागरिकों का उनके घरों के नजदीक ही नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हर टीकाकरण केन्द्र का चिकित्सक को इंचार्ज लगाया गया है ताकि उस केन्द्र पर टीकाकरण सही ढगं से किया जा सके। उन्होंने बताया कि पोलिक्लीनिक सैक्टर 26, गर्वमेंट डिस्पेंसरी सैक्टर 21, सैक्टर 12ए, सैक्टर 7 में टीकाकारण नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र कालका, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुररानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरजपुर, मोरनी, नानकपुर, पिंजौर, बरवाला, हंगोला, केाट, पुराना पंचकूला गेट न0 3 तथा कमाण्ड होस्पीटल में भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से ऊपर की सभी आयु के लोगों को पहली एवं दूसरी खुराक लगाई जा रही है।
उपायुक्त बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर 45 साल से ऊपर की आयु एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र चलाया जाता है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे विभाग द्वारा बनाए गए नियमित केन्द्रों पर टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण करवाने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है।