अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा।

 पंचकूला  5 जनवरी- स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सिन को लेकर 7 जनवरी को जिला के 6 सामुदायिक केन्द्रों पर ड्राई रन का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन शहरी तथा तीन ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया है।


यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा राज्य स्टीरिंग कमेटी एवं राज्य टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान मुख्य सचिव को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र के कालका, पिंजौर व बरवाला तथा शहरी क्षेत्र के सैक्टर 16, 21 व सैक्टर 26 की सामुदायिक स्वास्यि केन्द्रों में कोरोना वैक्सिन का ड्राई रन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचकूला में जिला व उपमण्डल स्तर पर वैक्सिन के रखरखाव बारे सभी आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के अलावा 50 से ऊपर की आयु  तथा इससे कम आयु के लोगों को प्राथमिकता अनुसार कोरोना वैक्सिन दी जाएगी।


वीसी मंें सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मीनू शासन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आरू वशिष्ठ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।