विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा यवनिका पार्क सेक्टर-5 में मनाया गया विश्व मधुमेह दिवस

For Detailed

पंचकूला, 17 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन डाॅ मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में और डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ मोनिका कौड़ा की उपस्थिति में यवनिका पार्क सेक्टर-5 में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया।


डाॅ मोनिका कौडा ने कहा कि मधुमेह ह्दय रोग, अंधपन, गुर्दे की विफलता, निचले अंग विच्छेदन आदि का एक प्रमुख कारण है, जो काफी मृत्यु दर और रूगणता का कारण है। रक्त शर्करा, रक्तचाप और कोलेस्ट्राॅल के स्तर को यथासंभव सामान्य के करीब बनाये रखकर इन जटिलताओं को रोका जा सकता है। वर्तमान परिदृश्य में, मधुमेह कोविड-19 के अधिक गंभीर रूप से जुड़ा एक जोखिम कारक है और इस बात के उभरते प्रमाण है कि मधुमेह और कोविड के बीच यह संबंध दविदिश है।


उन्होंने बताया कि हर साल 14 नवंबर डब्लयूडीडी के रूप में मनाया जाता है। दुनियाभर में मधुमेह से पीड़ित लाखों लोगों की मधुमेह देखभाल तक पंहुच नहीं है और मधुमेह वाले लोगों को जटिलताओं से बचने के लिये, उनकी स्थिति का प्रबंधन करने के लिये निरंतर देखभाल और सहायता की आवश्यकता होती है। इस वर्ष डब्ल्यूडीडी का थीम था  ’’एक्सेस टू डायबिटीज केयर-अगर अभी नही तो कब’’
उन्होंने बताया कि मधुमेह और उच्च रक्तचाप सहित आम एनसीडी पर जनता के बीच जागरूकता पैदा करने के लिये ई-रिक्शा माउंटेड माइकिंग सेवाओं का उपयोग किया गया। सामान्य रक्त शर्करा के स्तर को बनाये रखने, नियमित उपचार और रोग की दीर्घकालिक जटिलताओं के मूल्यांकन के महत्व पर जोर देने के लिये मधुमेह जोखिम कारकों, संकेत और लक्षण और निवारक उपायों पर बैनर प्रदर्शित किये गये । मधुमेह और उच्च रक्तचाप के लिये सौ से अधिक लाभर्थियों की जांच की गई। उप सिविल सर्जन, डाॅ मोनिका कौडा और डाॅ शिल्पा सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक ने उच्च रक्तचाप या बढ़े हुये ब्लड शुगर मार्कर वाले लोगों को मौके पर ही परामर्श दिया। डाॅ मोनिका ने सिविल अस्पताल सेक्टर-6 में आने वाले सभी मरीजों के लिये एनसीडी क्लीनिक संचालित होने की भी जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिकों को सिविल अस्पताल में चल रहे ’वरिष्ठ नागरिक काॅर्नर’ के बारे में भी बताया गया कि कैसे एक जगह पर वरिष्ठ नागरिक, पंजीकरण से लेकर डाॅक्टरों से परामर्श और प्रयोगशाला जांच के लिये नमूने एकत्र करने तक सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

ps://propertyliquid.com/