स्वास्थय विभाग पंचकुला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया दिशा निर्देश और कोविड वैक्सीन के आते ही जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा |
पंचकूला 20 दिसंबर , स्वास्थय विभाग पंचकुला ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर डॉक्टरों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया दिशा निर्देश और कोविड वैक्सीन के आते ही जिले में वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जायेगा | यह बातें ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, एस.आई.एच.एफ.डव्ल्यू सेक्टर 6 पंचकूला में स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का प्रशिक्षण देते हुए जिला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने कही | डॉ अजय वर्मा, एसपीओ युएनडीपी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मीनु सासन ने सरकारी व निजी डॉक्टरों को विस्तार से कोविड वैक्सीन के बारे में प्रशिक्षण दिया और बताया की किस तरह से व किस सावधानी के साथ यह वैक्सीन लगाई जाएगी और कोविन पोर्टल के बारे में बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए यह पूरा कार्यक्रम ऑनलाइन होगा इसके लिए सभी लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना पड़ेगा | टीकाकरण से एक दिन पहले लाभार्थी को मोबाइल पर मैसेज आएगा, उसे दिखाने के बाद ही उनका टीकाकरण किया जाएगा | इसके बाद दूसरे चरण में अधिकारीयों और फ्रंट लाइन वर्करों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी | तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को और चौथे चरण में 50 वर्ष से कम उम्र के वह लोग जो किसी लम्बी बीमारी से पीड़ित है, उन्हें शामिल किया जायेगा | इसके लिए पांच सदस्यों की एक टीम रहेगी | हर टीम एक दिन में 100 टीके लगाएगी | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन के दो डोज़ लगाए जाएंगे, पहला डोज़ लगने के बाद 4 सप्ताह बाद फिर दूसरा डोज़ लगेगा । इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को 30 मिनट वैक्सीन लगने के बाद निगरानी में रखा जाएगा और बूथ बनाने के लिए कॉलेज, स्कूल, सामुदायिक केंद्र, धर्मशाला आदि बड़ी जगहों का चयन किया जाएगा ।
एक वैक्सीनेशन टीम में 5 सदस्य होंगे
- वैक्सीनेटर ऑफिसर- डॉक्टर/नर्स/फार्मासिस्ट
- वैक्सीनेशन ऑफिसर 1- ( पुलिस होमगार्ड या सिविल डिफेंस का व्यक्ति) जो लाभार्थी के रजिस्ट्रेशन की स्थिति देखेगा
- वैक्सीनेशन ऑफिसर 2- यह दस्तावेज की जांच को प्रमाणित करेगा और टीका लगने के बाद उसे कोविन पोर्टल पर स्टेटस अपडेट करेगा
- वैक्सीनेशन ऑफिसर 3 और 4- यह दो सपोर्ट स्टाफ भीड़ आदि का प्रबंधन करेंगे
वोटिंग बूथ की तरह पोलिंग बूथ का गठन किया जाएगा
स्वास्थ्य विभाग की सिविल सर्जन, पंचकुला डॉ जसजीत कौर ने बताया कि जिस तरह वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ का गठन किया जाता है और प्रोटोकॉल अपनाया जाता है, उसी तर्ज पर ही वैक्सीनेशन के लिए भी बूथ बनेंगे और टीकाकरण होगा। जिले में कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के प्रथम चरण के अंतर्गत 130 (35 सरकारी व 95 निजी) अस्पतालों में कार्य कर रहे 5710 कर्मियों का डाटा प्राप्त हुआ है। जिनमें से 5250 स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है और बाकी का डाटा जल्द अपलोड किया जाएगा।