Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

*स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है – पी.के. दास*

*पॉवर कॉलोनी पंचकूला में दो दिवसीय अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन* 

For Detailed

पंचकूला, 13 अगस्त- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल) की पहल पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 25वें हरियाणा विद्युत सुधार वर्ष में अंर्तजिला वॉलीबाल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पॉवर कॉलोनी, पंचकूला में किया गया।

 प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए हरियाणा बिजली निगमों के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास ने कहा कि स्वस्थ शरीर मेें ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिट्टी के सपूतों ने विश्व मंच पर विजय पताका लहराई है। ऐसे में हरियाणा में खेल प्रतियोगिताओं को ग्रामीण स्तर पर बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए एचवीपीएनएल द्वारा सभी 22 जिलों में 90 खेल परिसरों की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि इन खेल परिसरों में नियमित रूप से अभ्यास करने वाली टीमों का यह खेल उत्सव है। इस खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के ग्रामीण परिवेश से बेहतर खिलाड़ी निकलकर विश्व मंच तक सफर तय करेंगे। 


  कार्यक्रम अध्यक्षता करते हुए एचवीपीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री टी.एल सत्यप्रकाश ने कहा कि खेल और खिलाड़ी हरियाणा की संस्कृति है। आधुनिक हरियाणा का जब कभी भी इतिहास लिखा जाएगा खेल-खिलाड़ी और हरियाणा गौरव का विषय होगा।   आयोजन समिति के अध्यक्ष एस.ई, सिविल अनंत सिंह ने कहा कि यह पहला प्रयोग है। इस अभियान में एक नया हरियाणा निर्मित होगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में कुल 350 लोग एकत्रित हुए हैं जिनमें 264 खिलाड़ी हैं और शेष प्रशिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उद्घाटन अवसर पर सिरसा और रोहतक की टीमों ने प्रदर्शनात्मक मैच खेला। यह प्रतियोगिता 12 और 13 अगस्त को आयोजित की जा रही है। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को 20 अगस्त को आयोजित विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

ttps://propertyliquid.com/