Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया

For Detailed

पंचकूला फरवरी 16: भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा पूरे देश में वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय मोरनी में 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाया गया जिसमे एल डी ओ ,आरबीआई श्रीमती शालिनी जैन द्वारा वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी. इस अवसर पर डीपीएम  श्री राहुल यादव पीएनबी शाखा प्रबंधक तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री ब्रिजेश सिंह उपस्थित रहे। अरुण शर्मा वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता  ने वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय बर्ताव के बारे में बताया और अपराधी ठगी से बचने के उपाय बताये. वित्तीय साक्षरता सप्ताह 13 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक “सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव” के थीम पर मनाया जा रहा है.

s://propertyliquid.com