अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ मनाई गई।

For Detailed News-

पंचकूला 16 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं जूली और रोशनी ने ध्वजारोहण में प्रधानाचार्य प्रेम कुमार का साथ दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय की परंपरा के अनुसार विशेष रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर दोनों मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मठ अध्यापक जयवीर सिंह को बतौर नोडल ऑफिसर कोविड शेल्टर होम के लिए अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए व डॉ शमशेर सिंह को उनके कोविड ड्यूटी में हाउसहोल्ड सर्वे के काम को निष्ठा व लगन के साथ पूरा करने के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने अपने व्याख्यान में स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों का आवाहन किया की वे अपने देश की आन बान शान के लिए देश में अमन चयन के लिए धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाए रखने का काम करें। कोविड महामारी के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय में नहीं बुलाया गया लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यालय ने स्कूल की छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और अपना संदेश दिया। महामारी के कारण पैदा हुई विशेष परिस्थितियों के कारण शिक्षा को सुचारू रूप से किए जाने के लिए विद्यार्थियों व सभी अध्यापकों से और ज्यादा लगन और चुनौती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

https://propertyliquid.com/


विद्यालय के मीडिया इंचार्ज जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब की एक शाखा इनरव्हील के प्रधान वीना सिंगला व अन्य सदस्यों द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर वीना ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की आजादी खैरात में नहीं मिली है इसलिए इस आजादी की रक्षा के लिए और देश के सर्वांगीण विकास के। चाहिए।