’स्वच्छ हरित पंचायत’ के छठे दिन “Cleanliness of water bodies ponds” ABHIYAN के अंतर्गत पंचकूला जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए चलाया गया स्वच्छता कार्यक्रम
पंचकूला, 7 अगस्त- अतिरिक्त्त मुख्य सचिव, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के आदेशानुसार व जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन से चल रहे ’स्वच्छ हरित पंचायत’ के छठे दिन “Cleanliness of water bodies ponds” ABHIYAN के अंतर्गत पंचकूला जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत आमजन को पंचायत के माध्यम से गाँव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण स्टाफ, GPDP मेम्बर इत्यादि द्वारा साफ सफाई को प्रोत्साहित करते हुए गाँव मे बने पोंड्स की सफाई करवाई गई। उन्हें जागरूक किया गया कि पोंड्स में कूड़ा-करकट और मलबा न फेंके। उन्हें बताया गया कि तालाब में रहने वाले जीवों (जानवरों और पौधों) को स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिये उसका पानी साफ रखना होगा। प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पानी मे कूड़ा-कचरा फेंकना है, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और जानवरों, पौधों और इंसानों के जीवन को भी नष्ट करता है। इस अवसर पर वातावरण को सुरक्षित रखने के लिये शपथ भी दिलवाई गई। इसके साथ-साथ भारी बारिश होने के कारण तालाबों की गंभीर समस्याओ का भी समाधान किया गया और तालाब साफ करवाए गए।