जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

स्वच्छ हरित पंचायत अभियान एवं एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभाओं का किया गया आयोजन

-135 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाये रखने के लिये करवाई गई ग्राम सभायें

-हर घर को एक-एक अच्छी किस्म का पौधा वितरित कर, रायपुररानी ग्राम पंचायत प्यारेवाला द्वारा की गई एक नई पहल

-सिंगल यूज प्लास्टिक को रिसायकल करने के बारे में किया गया जागरूक

For Detailed

पंचकूला, 3 अगस्त- स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन से सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाये रखने के लिये चर्चा की गई।


ग्राम सभा में सदस्यों द्वारा आमजन को सभी घरों, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, श्मशानघाट में पौधारोपण के लिये प्रेरित किया गया ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। स्वच्छ हरित पंचायत अभियान एवं एक पेड़ विश्वास का कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की कुल 135 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाये रखने के लिये ग्राम सभायें करवाई गई, जिसमें लगभग 3000 से 4000 लोगों को जागरूक किया गया।


इस कार्यक्रम के अंतर्गत खंड रायपुररानी ग्राम पंचायत प्यारेवाला द्वारा एक नई पहल की गई, जिसमें ग्राम सभा सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हर घर को एक-एक अच्छी किस्म का पौधा पंचायत फंड से खरीद करके दिया जाये व हर घर में एक-एक पौधा लगाया जायेगा।


स्वच्छ हरित पंचायत अभियान के दूसरे दिन सभी ग्राम पंचायतों कम से कम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाने और प्लास्टिक के बैग के स्थान पर कपड़े या कागज के बैग के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया।


इस कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक जगहों पर खुले में पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक को ठोस कचरा प्रबंधन में इकट्ठा करवाया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि प्लास्टिक को रिसायकल किया आ सकता है इसलिए हमें प्लास्टिक इधर-उधर फेंकने के बजाय उसे रिसाइकल करने के लिए दे देना चाहिए। उन्हें यह भी बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हमारे साथ साथ पशुओं को भी नुकसान पंहुचाता है। लोगों को जागरूक किया गया कि पॉलिथीन गांव की गलियों की नालियों में भी रुकावट डालते है। इसलिये हमें इनका प्रयोग बंद करके पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाना है।
 जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए, जिसके अंतर्गत जिला की 135 ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों से लगभग 5 क्विंटल प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया। रायपुररानी में 3.94 क्विंटल, खंड पिंजौर में 55 किलो, खंड बरवाला में 26 किलो, खंड मोरनी में 10 किलो प्लास्टिक पाॅलीथिन इकट्ठा किया गया। इस दौरान आमजन को पंचायत के माध्यम से गांव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्टाफ व जीपीडीपी मेंबर इत्यादि द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

https://propertyliquid.com