राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण-2021 के दृष्टिगत स्वच्छता की दिशा में निगम द्वारा उठाये गये विशेष कदम- आर. के. सिंह

For Detailed News-

पंचकूला, 25 नवंबर- नगर निगम पंचकूला के आयुक्त श्री आर. के. सिंह ने नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बनाये गये काम्पोस्ट पिट का दौरा कर निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियंता अंकित लौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक साधु सिंह व पर्यावरण सलाहाकार प्रियंका चैहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


श्री सिंह ने फेस-1 में काम्पोस्ट पिट का निरीक्षण किया। इस काम्पोस्ट पिट में गीले कूड़े से खाद तैयार की जाती है। इसके साथ-साथ उन्होंने सेक्टर-12 व एमडीसी सेक्टर-4 नाले के ऊपर बने काम्पोस्ट पिट का भी निरीक्षण किया। यहां पर गते एवं बोतलों को अलग-अलग किया जाता है। सेक्टर-10 में इलैक्ट्रोनिक वेस्ट का भी निरीक्षण किया।

https://propertyliquid.com


आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन सर्वेंक्षण-2021 के मध्यनजर स्वच्छता की दिशा में विशेष कदम उठाये है। इसके साथ-साथ उन्होंने स्वच्छता को लेकर संबंधित अधिकारियों की भी बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है ताकि सर्वेंक्षण-2021 में पंचकूला प्रथम स्थान प्राप्त कर सके।