*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत चलाया गया अवेयरनेस आन रेटरोफिटिंग कार्यक्रम

आमजन को पंचायत के माध्यम से रेट्रोफिटिंग करने के लिए किया गया जागरूक 

For Detailed

पंचकूला, 5 अगस्त- स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में चल रहे  स्वच्छ हरित पंचायत के चोथे दिन अवेयरनेस आन रेटरोफिटिंग के तहत जिले की 135 ग्राम पंचायतो में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए स्वच्छता कार्यकर्म चलाया गया। 

कार्यक्रम में आमजन को पंचायत के माध्यम से गाँव के जनप्रतिनिधियों, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्टाफ, जीपीडीपी मेम्बर द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को रेट्रोफिटिंग करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।  जिसमे घर-घर जाकर लोगों को सिंगल पिट शौचालय को डबल पिट बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही लोगों को इकठा करके रेट्रोफिटिंग के बारे मे समझाया गया। जिसके दोरान कुछ लोगों ने सहमती भी जताई की हम अपने घर में रेट्रोफिटिंग का कार्य करवाएंगे। जिससे आसपास के बाकी लोग भी बहुत प्रेरित हुए। 

इस अवसर पर गांव के लोगों ने कहा की गाँव को साफ और स्वच्छ बनाए रखने के लिए हम सब आपके साथ हैं तथा हम अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझेगें और ज्यादा नही तो अपने घर और आसपास की जगहों को साफ रखेगें तथा दूसरों को भी समझाएंगें ताकि गाँव को पूरी तरह साफ सुथरा तथा स्वच्छ रखा जा सके।

https://propertyliquid.com