स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत श्रमदान
पंचकूला, 2 जुलाई- ग्राम पंचायत रामपुररानी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर गत स्वच्छता श्रमदान करवाया गया है इसमें लोगो से श्रमदान से कचरे से पॉलिथीन प्लास्टिक को लोगो से इकठ्ठा करवाया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण रायपुररानी खंड समन्वयक अनिल कुमार ने बताया कि जो घरों की रसोई से कचरा मिक्स निकलता है, उसी कचरे को हम लोग घर पर ही अलग अलग करके ही सफाई कर्मचारी को दें ताकि मिक्स कचरे का ग्राम पंचायत में कही पर भी ढेर ना लगे और हम सब काफी बीमारियों से बच सकते हैं। पॉलिथीन प्लास्टिक को घर पर ही एक थैले में डाल कर रखे ताकि आप लोग पॉलिथीन प्लास्टिक को बेच सकते है और पॉलिथीन प्लास्टिक आप की नली में भी नही आएगा। इसलिए सभी लोगो को पॉलिथीन बाजार से लेना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने घर से ही कपड़े का थैला लेकर जाए, उसमें ही रसोई का सामान लेकर आए। इस तरह से पॉलिथीन को कम कर सकते हैं और महीने में एक दिन श्रमदान करना चाहिए।
इस अवसर पर नीरज कुमार शर्मा, रामपाल जे ई, बिमल कुमार, परदीप कुमार व काजल उपस्थित थे।