IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को किया जागरूक-उपायुक्त

पंचकूला 14 जुलाई- स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत हरिपुर में घर घर जाकर लोगो को गीला सुख कूड़ा अलग अलग करने के बारे में लोगों को अवगत करवाया ताकि कूड़े का निगम की ओर से सही निस्पादन किया जा सके।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में नागरिकों को स्वच्छ अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चलाया जा रहा है। इसके लिए ब्लाॅक कोर्डिनेटर निुयक्त किए गए हैं जो लोगोें को निरंतर जागरूक एवं प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि पंचकूला ब्लॉक कॉडिनीटर अनिल कुमार ने घर घर जाकर विशेषकर महिलाओं को विस्तार से अगवत करवाया कि आप घर पर ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टबिन में एकत्र करे ताकि सफाई कर्मचारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शेड में लेकर कर जाने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि घरों से निकलने वाले कूड़े में जो गलने वाला कूड़ा हो उसकी देशी खाद बनाई जा सके और जो ठोस कूड़ा उसको अलग करके सेड में रख कर अन्य उपयोग में लाया जा सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस प्रकार करने से उनके घरों एवं गांव में कोई बीमारी नहीं पनपेगी और गावं में भी पूरी सफाई रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सभी लोगो का सहयोग होना बहुत जरूरी है। इसलिए गांव के सारे लोग मिलकर इस मिशन के साथ जुड़ कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना को कामयाब बनाएं। इस प्रकार गंदगी से निजात मिलेगी और उनके कूड़े का सही निस्पादन होगा। उन्हांेने बताया कि बरसात गर्मी के मौसम में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करने से घरों में वाटर जनित बीमारियां फैलने का भी अंदेशा कम होता है। पंजाब यूनिवर्सिटी से नीतिका ने लोगो से बात करते हुए स्वच्छता विषय पर अलग अलग 22 प्रसन्न पूछें और लोगों को गिले व सूखे कचरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच सुमन रानी, सफाई कर्मचारी सोनू व समाज सेवक गोपी राम शर्मा सहित गई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Watch This Video Till End….