सौ प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ केंद्रीय विद्यालय ने किया शानदार प्रदर्शन
-सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम घोषित
-कक्षा बारहवीं में 99 प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ नौ विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक
वायुसेना स्टेशन में स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक ने सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं और बारहवीं में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है। सीबीएसई की वार्षिक परीक्षा में कक्षा बारहवीं में कुल 94 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 93 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें से 35 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा।
विद्यालय के शानदार परीक्षा परिणाम पर प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि कक्षा बारहवीं में खुशी राठी ने 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि कीर्ति और आर्यन मिश्रा ने क्रमश 95.4 और 94.6 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के तीन विद्यार्थियों आर्यन मिश्रा, खुशी राठी और स्पर्श डांग ने क्रमश: गणित, भूगोल और कम्प्यूटर विषय में शतप्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष ग्रुप कैप्टन सुभाष राठी ने भी शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।