सोशल डिस्टेंस व मास्क का बताया महत्व
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जागरुकता वाहनों द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों तथा जिला के गांव बनवाला, रत्ताखेड़ा, रामगढ़, चकजालु, मुन्नांवाली, मोडी, गंगा, गिदडख़ेड़ा, सुखेराखेड़ा, अबुबशहर, तेजाखेड़ा, चौटाला, आशाखेड़ा, भारुखेड़ा, जंडवाला बिश्रोईयां आदि गांवों में प्रचार प्रसार किया।
प्रचार वाहन गांव – गांव जाकर आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के तहत दो गज की दूरी और मास्क लगाना जरुरी के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।