सोलो डांस में पूर्वी यादव ने किया प्रथम स्थान हासिल
-सतलुज पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा पूर्वी यादव ऑनलाइन सोलो डांस प्रतियोगिता में रही प्रथम
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित ऑनलाइन सोलो डांस प्रतियोगिता में सतलुज पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा पूर्वी यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया है। पूर्वी की इस उपलब्धि पर स्कूल टीचर व उनके माता-पिता ने खुशी जाहिर की है।
कोविड के चलते हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इनमें देश भक्ति गीत पर सोलो डांस प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें 6 से 9 वर्ष आयु के बच्चों ने ऑनलाइन भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सात वर्षीय पूर्वी यादव सुपुत्री सुनील यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिस पर उसे प्रथम स्थान का सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।
पूर्वी के पिता सुनील यादव ने बताया कि पूर्वी पढाई के साथ-साथ डांस में भी रूचि रखती है और घर पर ही अभ्यास करती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों को आगे बढने का प्रोत्साहन मिलता है और उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होता है।