*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

सैलून के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकूला:

पंचकूला पुलिस नें महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा की उल्लंघना करनें वालें सैलून के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए दो महिला सहित तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार ।

For Detailed News-

                         पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचकूला में महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जा रही है जो कल दिनाक 25 मई 2021 को पुलिस चौकी सैक्टर 25 के इन्चार्ज दीदार सिह व इन्सीडैण्ट कमाण्डर सुनील जाघड की टीम नें लाकडाऊन की उल्लंघना करनें वालें सैलून के खिलाफ कडी कार्यवाई करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार कियें गये आरोपियो की पहचान शिया वासी सकेतडी, दीपिका तथा शशी जागलान पुत्र प्रताप सिह के रुप में हुई ।

https://propertyliquid.com

जानकारी के मुताबिक कल दिनाक 25 मई 2021 को इन्सीडैण्ट कमाण्डर व पुलिस चौकी सैक्टर 25 की टीम कोविड-19 की डयुटी के सम्बन्ध में सैक्टर 25 पंचकूला की मार्किट में मौजूद थी । जो एक एक स्पा एवं सैलून पार्लर 12.00 बजे के बाद भी खुला मिला । जो कोविड -19 महामारी अलर्ट- सुरक्षित हरियाणा के तहत शाप को खुलनें के लिए 12.00 बजे तक की अनुमति सम तथा विषम में दी हुई है । इसके बावजुद भी मार्डन, सपा एवं सैलून पार्लर, सैक्टर 25 मौके पर खुला मिला । सैलून पर 02 लडकिया व 1 लडका मौजूद मिला जिसनें खिलाफ धारा 188, 269, 270 भा0 द0 स0 व 51-B डिजास्टर मैनेंजमैन्ट एक्ट 2005 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आऱोपियो को गिरफ्तार किया जाकर कार्यवाई अमल में लाई गई ।