World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

सैनिक अधिकारी, सरदार और जवान अपना रिकार्ड-आधार, परिवार पहचान पत्र और टेलीफोन नंबर से जोड़कर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं का लें लाभ- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 फरवरी- उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड के प्रधान श्री सुशील सारवान ने कहा कि सभी दिग्गज सैनिक अधिकारी, सरदार (जेसीओ) और जवान अपने रिकार्ड (जो जिला सैनिक बोर्ड में उपलब्ध है) को आधार, परिवार पहचान पत्र और टेलीफोन नंबर से जोड़े ताकि  वेे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभप्रद सेवाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि वे जिला सैनिक बोर्ड पंचकूला (सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण कार्यालय) के साथ साथ कार्यालय के दूरभाष नंबर 0172-2584213 व ई-मेल आईडी [email protected]   के माध्यम से भी उक्त जानकारी दर्ज करवा सकते है।

https://propertyliquid.com