सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड के राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने जिला की 4 युद्व वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानी के सपुत्र सुरेन्द्र जोशी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।
पंचकूला 26 जनवरी- सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड के राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला की 4 युद्व वीरांगनाओं एवं स्वतन्त्रता सेनानी के सपुत्र सुरेन्द्र जोशी को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा शिक्षा, खेल, सामाजिक व सरकारी सेवा में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 22 अधिकारियों, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने युद्व वीरांगना दर्शन कौर, स्वर्णदेवी, रामप्यारी व संतोष को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में संस्कृति स्कूल सैक्टर 20 के सुरेन्द्र प्रजापति, पिंजौर की हिमानी व रायपुररानी की कनिका को बोर्ड आॅफ स्कूल एजुकेशन बारहवी परीक्षा में अव्वल आने पर पुरस्कृत किया। पिछले तीन सालों में सात नेशनल खेल तथा अण्डर 19 में दो बार पोजिशन हासिल करने पर सैक्टर 15 के हर्ष को भी सम्मानित किया। सामाजिक सेवा में अंजु संधु, डा. जसजीत कौर व वाहिदा हामिद, सरकारी सेवा में रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, एसएमओ डा. राजीव गोयल, एसएमओ डा’. मीनूशासन, डा. अमित, डा. मोहित शर्मा, डा. नीरज, डा. सुलभा मितल आर्य, हैल्थ वर्कर सुमित, रणदीप, जिला विज्ञान विशेषज्ञ सुनीता मलिक, खण्ड शिक्षा अधिकारी अंजु ग्रोवर, ईएचसी पुरूषोतम, कर्मचंद, सफाई कर्मी सुरेन्द्र, कुलदीप को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह में बेहतरीन झांकियों के प्रदर्शन में जिला रैडक्रास प्रथम, स्वास्थ्य विभाग द्वितीय तथा नवीन एवं नवीकरणी ऊर्जा विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा परेड में राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय सैक्टर 1 की एनसीसी सीनियर प्लाटॅून प्रथम, हरियाणा महिला पुलिस मधुबन द्वितीय तथा आईटीबीपी की प्लाटून तीसरे स्थान पर रही। समारोह में एनसीसी जुनियर गल्र्स की प्लाटून को जुनियर विंग में अव्वल आंका गया। मुख्यमंत्री ने अव्वल प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से 5 लाख रुपए मिठाई के लिए 27 जनवरी को स्कूलों में अवकाश की घोषणा की।
इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमरनजीत कौर, जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी कवंर दमन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।