सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल में आंखों के होंगे निशुल्क आॅपरेशन- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष
– श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा अस्पताल को 5 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा
-अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में 60 प्रतिशत दी जाती हैं छूट-गुप्ता
पंचकूला, 31 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेवा ही सेवा चेरिटेबल अस्पताल आंखों के निशुल्क आॅपरेशन विंग का किया उद्घाटन। श्री गुप्ता ने अपने निजी कोष से सेवा ही सेवा ट्रस्ट को 5 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल, वाॅलको उद्योग के मालिक विजय गुप्ता, रंगोली पोर्ट फोलियो के मालिक व सेवा ही सेवा अस्पताल के पेट्रन लक्ष्मी निवास महेशपुरी, अल्ट्रस्ट टेक्निकल के मालिक अनुज अग्रवाल तथा ट्रस्ट के सभी सेवादार उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने कहा कि सेवा ही सेवा अस्पताल को गरीब और जरूरतमंद की सेवा करते हुये एक वर्ष पूरा हो गया है और पिछले वर्ष आज ही के दिन उन्होंने ही इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें बताते हुये बड़ी खुशी हो रही है कि यहां पर गरीब व जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क इलाज ही नहीं बल्कि उनको निशुल्क दवाईयां भी दी जाती है। सेवा ही सेवा अस्पताल ने आज से आखों के मोतियाबिंद व अन्य बीमारियों के निशुल्क आॅपरेशन को भी शुरू किया हैं।
श्री गुप्ता ने सेवा ही सेवा अस्पताल में दान देने वाले दानी सज्जनों की भी सराहना की, जिन्होंने अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब व जरूरतमंद बीमार लोगों की सेवा के लिये दान दिया है और जिनकी सेवा भावना से लगभग 45 हजार लोगों का इलाज किया जा चुका है। उन्होनंे बताया कि इस अस्पताल में नामी फार्मा कंपनियों की दवाईयों में भी लगभग 60 प्रतिशत छूट दी जाती हैं। कोविड काल में रमेश अग्रवाल की टीम ने कोविड से ग्रस्त लोगों को मुफ्त खाना, मास्क, आॅक्सीमीटर बांटकर बड़ा ही पुण्य का कार्य किया।
उन्होनंे कहा कि महामारी के दौर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बडे ही सुझबूझ का परिचय देते हुये कोविड पर काबू पाया। सुपर पाॅवर कहे जाने वाले देशो का भी कोरोना ने बुरा हाल कर दिया था। उनके मुकाबले में भारत में मृत्यु दर काफी कम थी। उन्होंने वैश्विक बीमारी कोरोना काल में सेवा करने वाली सभी एनजीओ और ट्रस्टों का धन्यवाद किया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की।
सेवा ही सेवा अस्पताल के प्रधान सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम प्रतिदिन महेशपुर, बुढ़नपुर, आशियाना और झुग्गियों में शिविर लगाकर गरीब व जरूरतमंद 70 रोगियों का निशुल्क इलाज करती है। उन्होंने कहा कि रेटिना और काॅर्निया केयर सेक्शन के विस्तार के बाद नेत्र अस्पताल इस क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालयों में से एक होगा। अस्पताल में एक संपूर्ण नेत्र शल्य चिकित्सा थियेटर में रोगियों का इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर सेवा ही सेवा अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या में लगभग तीन गुणा इजाफा हुआ है।
इस अवसर पर पार्षद हरेंद्र मलिक, विनोद मित्तल, सेवा ही सेवा अस्पताल के डाॅक्टर रवि गर्ग, सुमित गौतम, अनु आसिजा, मनप्रीतकौर, नेहा भल्ला, पायल, विकास व ज्योतिका सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।