राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

सेक्टर-3 में आज पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के सामने पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला द्वारा रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के सहयोग से डॉग शो का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 नवंबर- सेक्टर-3  में आज पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के सामने पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला द्वारा रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के सहयोग से डॉग शो का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्य सचिव व पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विजय वर्धन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। श्री अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, डॉ. बीरेंद्र लौरा, महानिदेशक, पशु पालन एवं डेयरी और श्री विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त पंचकूला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।


शो के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के 7 डॉग के एक डॉग स्क्वॉड ने विभिन्न प्रकार के कार्य कलापों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्य अतिथि को सलामी देना, विस्फोटकों को सूंघकर ढूँढना, मानव खोज, आपदाओ ंके दौरान खोज और बचाव अभियान, साहस और     दृढ ़संकल्प के साथ बाधाओ ंको पार करना आदि शामिल रहे। अखिल भारतीय पुलिस चैम्पियनशिप खेलो ंमे ंभारत तिब्बत सीमा पुलिस के डॉग स्क्वॉड ने 15 स्वर्ण, 21 रजत, 5 कांस्य पदक जीते हैं और चार बार ओवर आल चैंपियन रहा है।


डॉ. अनिल बनवाला, उपनिदेशक, पशु पालन एवं डेयरी पंचकूला व संयोजक, पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 विभिन्न नस्ल-वार श्रेणियों में 100 से अधिक पेट्स ने शो में भाग लिया। ब्रीड प्रतियोगिता के बाद बेस्ट ऑफ शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ. एस. पी. सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शिव जोशी की ग्रेट डेन नस्ल के डॉग बिलो को बेस्ट ऑफ शो का विजेता और ललित मोहन आर्य के गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के डॉग टॉम को और चारवी जैन की शिट्जू नस्ल के डॉग को क्रमशः दूसरा और तीसरा बेस्ट ऑफ शो घोषित किया गया। कार्यक्रम में 23 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा 37 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।


डॉग शो के दौरान पेट एनिमल मेडिकल सेंटर द्वारा विभिन्न सेवाएं जैसे- रेबीज रोधी टीकाकरण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, डीवॉर्मिंग आदि मुफ्त प्रदान की गईं। पशुओं के कल्याण के लिए पशुओं में क्रूरता की रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों और निजी फर्मों ने अपने स्टाल लगाए और अपने विशिष्ट उत्पादो ंऔर सेवाओं का प्रदर्शन किया।

https://propertyliquid.com


डॉ. एम आर सिंगला, सदस्य, पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला ने आयोजन समिति के सदस्यों – डॉ. रंजीत जादोन, डॉ. विकास जागलान, डॉ. रामबीर ठाकन, डॉ. सुषमा यादव, डॉ. सुरेंद्र दुहन, डॉ. जसपिंदर सिहाग, डॉ संजय खोखर, डॉ समीर भारद्वाज, डॉ सुभाष अहलावत, डॉ कोमल, डॉ रूपराम और डॉ संगीता माथुर का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।