*सेक्टर-24 में मल्टी-फीचर पार्क को तय समय सीमा में पूरा करें अधिकारी – विधानसभा अध्यक्ष*
*आगामी 30 जून को शहरवासियों को होगा समर्पित*
पंचकुला, 8 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के अधिकारियों को सेक्टर-24 में बन रहे मल्टी-फीचर पार्क को तय समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 जून, 2024 तक इसका उद्घाटन सुनिश्चित करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से मासिक आधार पर परियोजना की प्रगति की निगरानी करेगें।
श्री गुप्ता ने आज एचएसवीपी द्वारा 18 एकड़ क्षेत्र में 35 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किये जा रहे पार्क का निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को किसी भी संभावित देरी से बचने के लिए विभिन्न सिविल, इलेक्ट्रीकल और बागवानी कार्यों को एक साथ शुरू करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने पार्क में बनने वाले मेडिटेशन एरिया में लगभग 100 व्यक्तियों के लिए योग कक्षाओं के लिए प्रावधान करने को भी कहा।
स्टेट-आॅफ-आर्ट की तर्ज पर विकसित करें पार्क
श्री गुप्ता ने अधिकारियों को पार्क के अंदर और बाहर सुगंधित और कलर स्कीम के साथ पौधारोपण की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया, जिससे पार्क के पूरा होने के साथ-साथ इनकी पूर्ण वृद्धि हो सके। उन्होंने पार्क को एक अत्याधुनिक आकर्षण बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया, जहां शहरवासी ही नहीं बाहर से भी लोग घूमने आएं। उन्होंने भविष्य में पार्क में जलभराव की किसी भी समस्या से बचने के लिए एक मजबूत जल निकासी प्रणाली स्थापित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराया कि मल्टी-फीचर पार्क के निर्माण का कांर्टेक्ट दे दिया गया है और निर्माण कार्य इस सप्ताह शुरू होने वाला है। पूरा होने पर, मल्टी-फीचर पार्क जनता को एक नया मनोरंजक स्थान प्रदान करेगा। यहां टहलने के अलावा, पार्क में एक ओपर ऐयर कैफे भी होगा जहां आगंतुक जलपान का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, इस सुविधा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए एक ओपन-एयर थिएटर भी शामिल होगा। पार्क में एक मेडिटेशन उद्यान, एक टोपरी गार्डन, एक भूल-भुलिया, बच्चों और युवाओं के लिए एक साइकिल ट्रैक, साथ ही एक संगीतमय फव्वारा जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। इस पार्क में सैर, व्यायाम और मनोरंजन के अवसरों की विभिन्न सुविधाओं के साथ यह देश के चुनिंदा पार्कों में से एक होगा।
इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, अधीक्षक अभियंता एचएसवीपी राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी एनके पायल, बागवानी विंग की कार्यकारी अभियंता डॉ. निधि भारद्वाज, जिला संयोजक भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ श्री जसवीर गोयत, नाडा मंडल अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित सिद्धार्थ राणा, अरविंद सहगल, मुकेश, अमित, संत लाल कौशिक, राम कुमार गुप्ता और अन्य भी उपस्थित थे।