*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित, 4 सितंबर तक करे आवेदन

– कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

पंचकूला, 25 अगस्त।

For Detailed


आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सुरमयी शाम, मेरी आवाज मेरी पहचान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 4 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने कार्यक्रम के लिए निर्धारित मानदंडो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक प्रार्थी नाम, पता तथा मोबाइल नं. के साथ [email protected] पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक का हरियाणा का मूल निवासी तथा आयु प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य है तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रवक्ता ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने हेतु कोई यात्रा अथवा दैनिक भत्ता नहीं दिया जाएगा। कलाकारों का ऑडिशन, चयन विभागीय गठित कमेटी द्वारा पारदर्शिता के आधार पर किया जाएगा व कमेटी द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा। उन्होंने बताया कि तिथि, स्थान एवं समय की सूचना दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए

0172-2793877, 2793279, 8168517934 (प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक) तक संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com