*MC Chandigarh launches handcrafted Tricolour Rakhi making initiative with MWAs and RWAs under Har Ghar Tiranga*

सुभाष चौक पर राहगीरी में झूमा सिरसा, मस्ती कर मनाया संडे पर राहगीरी में झूमा सिरसा, मस्ती कर मनाया संडे

विश्व एडस दिवस पर रैली व मैराथन के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

सुभाष चौक पर राहगीरी में झूमा सिरसा, मस्ती कर मनाया संडे

सिरसा। शहर के सुभाष चौक पर आज सुबह जिला पुलिस व स्थानीय प्रशासन की ओर से राहगीरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और जिला के अनेक लोगों ने भाग लिया। नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में विभिन्न गतिविधियां भी करवाई गई। उप पुलिस अधीक्षक राजेश चेची ने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना था। इस कार्यक्रम में बच्चे, युवा, युवतियां, महिलाओं, बुजुर्गों सहित आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कार्यक्रम का बखूबी आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाने तथा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से मानसिक तनाव को खत्म करने के उद्देश्य भी शुरू किए गए इस राहगीरी कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस कार्यक्रम को और भी बेहतर ढंग से आयोजित किया जाएगा और इसमें शहरवासियों की पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित स्टेज पर अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नागरिक अस्पताल के चिकित्सक कमल कुमार ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान विश्व एडस दिवस के मौके पर एएनएम स्कूल, लार्ड शिवा कॉलेज व राजेंद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने उपस्थितजनों के साथ मिलकर नागरिक अस्पताल के तत्वावधान में जागरूकता रैली निकाली, जबकि सभी ने संयुक्त रूप से नशे के खिलाफ शहर में मैराथन भी निकाली गई जोकि सुभाष चौक से होते हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: सुभाष चौक पहुंची। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह, सहायक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, डीएसओ कृष्ण बैनीवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।

सुभाष चौक पर राहगीरी में झूमा सिरसा, मस्ती कर मनाया संडे


Watch This Video Till End….