*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

सुखदर्शनपुर में निर्माणाधीन गौशाला एवं केनल हाउस का अवलोकन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 22 सितम्बर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सुखदर्शनपुर में बनाई जा रही गौशाला एवं केनल हाउस का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला में शैड एवं चारदिवारी का निर्माण कार्य दो दिन शुरू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने चेयरमैन कैलाश मितल की अध्यक्षता में कमेटी को निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गायों को लाने से पहले गौशाला में बिजली, पानी, चारे आदि की मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करना अनिवार्य है। उन्हांेने कहा कि एक तरफ बने हुए शैड के नीचे चारे की व्यवस्था की जा सकती है।
श्री गुप्ता ने ग्रामीणों से विचार विमर्श करते कहा कि लगभग 22 एकड़ भूमि गौशाला के लिए है ओर निर्माण कार्य लगभग चार एकड़ पर ही किया जा रहा है। इस पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को चैक करके अवगत करवाएं ओर गौचारान की भूमि की विस्तृत रिपोर्ट बनाकर दो दिन में सौंपे। उन्होंने कहा कि गौचारान की भूमि पर कोई कब्जा नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जा सकती है।

For Detailed News-


इसके बाद श्री गुप्ता ने केनल हाउस का भी दौरा किया और चल रहे कार्य की विस्तृत जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दो माह में केनल हाउस का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इस पर उन्होंने कहा कि 10 नवम्बर को दोबारा निरीक्षण किया जाएगा ताकि 22 नवम्बर तक गौशाला व केनल हाउस का उदघाटन किया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवता के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रेती व पीली ईंटो के उपयोग बारे भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब तक केनल हाउस निर्माण कार्य चल रहा है तब तक निगम के कनिष्ठ अभियंता की डयूटी लगाई जाए और वह कार्य के साथ गुणवता की भी रिपोर्ट सौपंेगा।

https://propertyliquid.com


ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम की भूमि से खनन कार्य में लगे डम्पर निकलने की अनुमति ली है या नहीं। इसके अलावा प्लाट न0 48 में अवैध खनन हुई या नही ंके बारे में भी नगर निगम के संयुक्त आयुक्त दो दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपें।


इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, संयुक्त आयुक्त नगर निगम संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, कार्यकारी अभियंता अंकित लोहान, वरिन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, अरूण सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।