उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

सीएम घोषणा के कार्यों में तेजी लाएं, डीसी ने सीएम अनाउंसमेंट के तहत परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 9 जून – उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत विकास कार्यों/परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए आज यहां एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।


    बैठक के दौरान उन्होंने ऐसे सभी कार्यों/परियोजनाओं को समय पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी इन्हें समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें।


    उपायुक्त द्वारा जिन विभागों के कार्यों/परियोजनाओं की समीक्षा की गई उनमें स्वास्थ्य, पर्यटन, एचएसवीपी, एचएसएएमबी, फायर, खेल, पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर), सिंचाई, शिक्षा और अन्य विभाग शामिल हैं।


    इन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने और विभागों के बीच किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने का भी आग्रह किया ताकि परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता को समर्पित किया जा सके।


    बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त को सीएम घोषणा के तहत हुए विभिन्न कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। समीक्षा की गई कुछ प्रमुख परियोजनाओं में नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण, कालका में एक मिनी मिल्क प्लांट की स्थापना, विभिन्न सड़कों का चैड़ीकरण, पिंजौर में फल और सब्जी बाजार का निर्माण, सीनियर सिटीजन होम का निर्माण, पुलों का निर्माण डिजिटल पुस्तकालय, पर्यटक सूचना केंद्र, फायर स्टेशन, और ताऊ देवी लाल स्टेडियम में एक छात्रावास का निर्माण व अन्य शामिल हैं।


    बैठक में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/