Mayor Harpreet Kaur Babla starts ₹40 crore road overhaul works; Assures completion of recarpeting within one month post-Diwali*

सीईटी 2025

पहले दिन पंचकूला जिले में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई परीक्षा

For Detailed

पंचकूला,  26 जुलाई- एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी की परीक्षा पहले दिन पंचकूला जिले में दोनों शिफ्टों में शांतिपूर्वक तरीके सम्पन्न हो गई। सभी 44 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चैबंद रही।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि सीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों को बस के आने के 3 से 4 मिनट के अंतराल में ही उनके परीक्षा केंद्रों के लिए निर्धारित बसों में चढाकर रवाना किया गया और समय से सभी को परीक्षा केंद्रों तक पंहुचाया गया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद दोनों शिफ्टों से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से वापस फीडर बस सर्विस के माध्यम से बस स्टेंड तक पंहुुचाया गया। उसके उपरांत सभी अभ्यर्थी अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

https://propertyliquid.com

परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने पहली शिफ्ट में सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-6 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-6 हंसराज स्कूल, सेक्टर-15 भवन विद्यालय के अलावा अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया। दूसरी शिफ्ट में सेक्टर-4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल, सेक्टर-15 न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल के अलावा कई अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई है।

कल भी बंद रहेंगे कोचिंग संस्थान और फोटोस्टेट की दुकाने

उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि कल 27 जुलाई को भी सीईटी के मद्देनजर सभी कोचिंग संस्थान और फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के आस पास भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी।

https://propertyliquid.com