Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

सीईओ जिला परिषद ने विकास योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-बैठक में 15वें वित्त आयोग द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर हुई चर्चा

-लगभग 150 कार्य करवाये जा चुके है पूरे, शेष बचे कार्यों को बजट स्वीकृति के बाद किया जायेगा पूरा

For Detailed

पंचकूला, 29 जुलाई- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला परिषद विकास योजनाओं की अंतिम स्वीकृति को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में 15वें वित्त आयोग द्वारा किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की गई।


श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि कृषि, पशु पालन, डेयरी विकास योजना, गरीबी उन्मूलन और कौशल एवं आर्थिक विकास और आय सृजन और सहयोग, सामाजिक न्याय अधिकारिता, महिला विकास, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास, आंगनवाॅडी, खंड विकास एवं पचायत, स्वास्थ्य एवं पोषण, पेयजल एवं स्वच्छता आदि 11 क्षेत्रीय लाईन विभागों के अधिकारियों द्वारा लगभग 600 कार्य प्राप्त हुये, जिन पर चर्चा के बाद लगभग 150 कार्य पूरे हो चुके हैं और शेष बचे हुये कार्यों के लिये बजट हेतू महानिदेशक  विकास एवं पंचायत विभाग को लिख दिया गया हैं और वहां से बजट आने के बाद कार्यों को पूरा करवाया जायेगा।

ttps://propertyliquid.com/


  इस अवसर पर पशु पालन विभाग के उप निदेशक अनिल भनवाला, शिक्षा विभाग के उप निदेशक अंजु ग्रोवर, कुल भूषण, यूएचबीवीएन के एसडीओ सुरेंद्र, परियोजना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला परिषद की अधीक्षक अनिता व सुमित, एसडीआईटी के पिं्रसीपल मंदीप बेनीवाल, डीडब्ल्यूओ दीपिका और नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक प्रदीप कुमार, एनजीओ के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भी उपस्थित थे।