जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

सिरसा नागरिक अस्पताल में 130 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन का कार्य पूरा : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 14 जुलाई।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ किया जा रहा है। इस दिशा में सिरसा के नागरिक अस्पताल के सभी 130 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार ऐलनाबाद के सामान्य अस्पताल में 50 बैड में से 15 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाई जा चुकी है और शेष पर कार्य प्रगति पर है। डबवाली के सामान्य अस्पताल में 30 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य पूरा हो चुका है और 100 बैड पर ऑक्सीजन पाइपलाइन पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला के अस्पतालों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिला के उपमंडल डबवाली में ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो चुका है। इसी प्रकार शीघ्र ही सामान्य अस्पताल सिरसा में भी ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार 50 बैड की क्षमता वाले 9 निजी अस्पतालों के संचालकों को प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित समयावधि में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जिला में स्वास्थ्य विभाग के पास 216 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि संभावित संक्रमण लहर के दृष्टिगत जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सुदृढ बनाया जा रहा है वहीं टीकाकरण अभियान के तहत लाभार्थियों को कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। जिला में विभिन्न टीकाकरण शिविरों के माध्यम से अब तक 3 लाख 97 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बेहद कारगर उपाय है। इसलिए नागरिक आगे आकर वैक्सीन लगवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। जिन नागरिकों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वे वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। इसके साथ-साथ वैक्सीनेशन के उपरांत भी कोविड-19 नियमों की पालना अवश्य करें। घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं तथा सामाजिक दूरी बना कर रखें।