सासंद सुनीता दुग्गल ने देशवासियों के साथ-साथ लोकसभा क्षेत्रवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, आमजन की सुख व स्मृद्धि की कामना
सिरसा लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने देशवासियों के साथ लोकसभा क्षेत्र वासियों के लोगों को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी और क्षेत्र के लोगों के स्मृद्ध व खुशहाल जीवन की कामना की।
सांसद ने अपने होली पर्व संदेश में कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, जोकि एकता व भाईचारे का प्रतीक है। होलिका दहन का प्रकाश बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसके साथ ही होली प्रकृति के सौंदर्य और उदारता का उत्सव भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच होली के त्यौहार को सावधानी व सजगता के साथ घर रहकर मनाएं, ताकि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो।
उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आह्वान किया कि वे परिवार के सदस्यों को कोरोना से बचाव के नियमों को अपनाते हुए घर पर ही रहकर होली के इस पावन पर्व को मनाने के लिए प्रेरित करें। होली व दुलहण्डी के पावन अवसर पर हम समाज को जोडऩे वाले मैत्री और सौहार्द के बंधन को मजबूत बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस त्यौहार में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए एकजुट हों और समाज व देश की समृद्धि, शांति प्रगति के लिए कार्य करें।