*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

सात मार्च से सात दिन के लिए मनाया जाएगा विशेष टीकाकरण सप्ताह : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-0 से 16 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों का किया जाएगा टीकाकरण


सिरसा, 04 मार्च।

For Detailed News


स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 7 मार्च से सात दिन के लिए विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जो कि तीन माह तक चलेगा। अभियान के तहत 0 से 16 वर्ष तक के बच्चे जो कि नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए थे, उन बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन शेड्यूल तैयार किया गया है, जिसके तहत जन्म के तुरंत बाद (24 घंटे के भीतर ) हेपेटाइटिस-बी, जन्म के तुरंत बाद (15 घंटे के भीतर ) पोलियो, जन्म के तुरंत बाद (1 वर्ष की उम्र तक ) बीसीजी, 6 सप्ताह पर (डेढ माह पर) पोलियो, रोटा वायरस, एफआईपीवी, पीसीवी, पेंटावेलेंट, 10 सप्ताह पर (ढाई माह पर) पोलियो, रोटा वायरस, पीवीसी, पेंटावेलेंट, 14 सप्ताह पर (साढ़े तीन माह पर) पोलियो रोटा वायरस, एफ.आईपीवी, पीवीसी, पेंटावेलेंट, 9 माह पर विटामिन-ए, खसरा रूबेला एमआरपीसीवी, 16 से 24 माह पर विटामिन-ए, खसरा रूबेला/एमआरडीपीटी, 5 से 6 वर्ष पर डीपीटी, 10 वर्ष पर टीडी व 16 वर्ष पर टीडी का टीकाकरण किया जाएगा।


सिविल सर्जन डा. मनीष बंसल ने बताया कि 15 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए भारत सरकार द्वारा अभी तक किसी भी कोविड-19 वैक्सीन को मान्यता नहीं दी गई है और अक्सर यह देखा गया है कि नियमित टीकाकरण के कारण अभी तक की कोविड-19 की तीनों लहर में बच्चे गंभीर रूप से बीमार नहीं हुए हैं, क्योंकि नियमित टीकाकरण से बच्चों में गंभीर बीमारियों से लडऩे की प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होती है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने जिला वासियों से अपील की जाती है कि वे अपने सभी 0 से 16 तक के बच्चे जो कि टीकाकरण से वंचित रह गए थे, उनका संपूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं ताकि बच्चों को गंभीर बीमारियों (गलघोटू, काली खांसी, खसरा, पोलियो, निमोनिया, काला पीलिया, टेटनस, इनफ्लुएंजा इत्यादि) से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन नजदीकी सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्कूलों में रोस्टर अनुसार लगाई जाएगी।