55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

साईक्लोथोन 2.0 के स्वागत में संास्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा नशे से दूर रहने का दिया संदेश

जागरूकता के द्वारा ही नशा समाज से होगा दूर- एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 20 अप्रैल- नशा मुक्त अभियान हरियाणा का संदेश लेकर साईक्लोथोन 2.0 शाम को पंचकूला पहुंची। इस उपलक्ष्य में यवनिका गार्डन के ओपन थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला चंद्रकांत कटारिया एवं नगराधीश विश्वनाथ व लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

श्री चंद्रकात कटारिया ने बताया कि साईक्लोथोन यात्रा 2.0 का मुख्य उद्देश्य जिला के नागरिकों व युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताकर उन्हें नशे से दूर रहने को जागरूक करना है व समाज से नशे को भगाना है। साईक्लोथोन 2.0 के स्वागत के लिए स्कूली बच्चों, संस्थाओं द्वारा देशभक्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बेहतरीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यूथ आईकाॅन 2025 हिंमागी शर्मा ने युवाओं व एकत्रित लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हिंमागी ने बताया कि नशा धन, बुद्वि को खराब ही नही बल्कि परिवारों को भी बर्बाद कर देता है। इस अवसर पर एक छोटी बच्ची ने एकल डांस की प्रस्तुति देकर सबकी तालियां बटोरी। मधुर योग समिति के सदस्यों ने अपनी प्रस्तुति देकर नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के अगुवाई कर रहे अशोक कुमार ने सभी को नशा न करने की शपथ दिलवाई। उन्होने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि शुरू में व्यक्ति जाने अनजाने में नशे की शुरूआत करता है। उसके उपरांत उसे नशे की लत लग जाती है। उसके बाद नशा उसकी आदत बन जाता है। उन्होने युवाओं से नशे से बचने की अपील की और अपनी एनर्जी को खेलों में लगाने को कहा ताकि अच्छा खेल खेलकर युवा अपने जिलें व प्रदेश का नाम रोशन कर सके।

साईक्लोथोन यात्रा 2.0 के स्वागत में सामाजिक संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने हरियाणवी व फयूजन डांस के माध्यम से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया व नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगराधीश विश्वनाथ, जिला रेडक्रास समिति के सचिव सविता अग्रवाल, पीओ चिराग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कुलदीप बांगड तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

https://propertyliquid.com