IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

साईक्लोथोन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगा नशामुक्ति का संदेश-उपायुक्त

23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘

* यवनिका ओपन एयर थियेटर में नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन*

*उपायुक्त ने अधिक से अधिक संख्या में साईक्लोथोन में भाग लेने की पंचकूलावासिय से की अपील€

पंचकूला, 21 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने की मुहिम के तहत शुरू की गई ड्रग फ्री हरियाणा साईक्लोथोन-‘‘एक साईकिल यात्रा नशामुक्ति के नाम‘‘ 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी जहां पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा।  

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा  साईक्लोथोन के आयोजन के लिए सभी स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि यह एक सफल आयोजन होगा और जिला पंचकूला में साईक्लोथोन के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा।

श्री सारवान ने बताया कि हरियाणा प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में 1 से 25 सितंबर तक नशा मुक्त हरियाणा अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिलों को कवर किया जा रहा है और लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए साइक्लोथॉन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। पहली सितंबर को करनाल से शुरू की गई साईक्लोथोन विभिन्न जिलों से होते हुए 23 सितंबर को पंचकूला में प्रवेश करेगी।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि अंबाला से यात्रा पूरी कर लगभग 250 साईकिलिस्ट कौर गु्रप सहजादपुर से पंचकूला में प्रवेश करेगा जहां रायपुररानी के गांव बागवाली में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।  बागवाली से होती हुई यह साईकल यात्रा गांव मौली, बतौड, बरवाला, जलौली, अलीपुर, आईटीबीपी बीटीसी भानू तथा गांव रामगढ़ से होते हुए पुलिस लाईन मोगीनंद पहुंचेगी। जहां-जहां यह साईक्लोथोन जाएगी वहां पर ग्रामीणों द्वारा इसका भव्य स्वागत किया जाएगा और स्थानीय युवा भी इस साईक्लोथोन का हिस्सा बनेंगे। इसी कड़ी में सायंकल पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन ऐयर थियेटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कलाकारों द्वारा नशामुक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत 24 सितंबर को प्रातः ताउ देवी लाल स्टेडियम सेक्टर 3 से इस साईक्लोथोन को झंडी दिखा कर रवाना किया जाएगा। यह साईकल यात्रा स्टेडियम से शुरू होकर सेक्टर-20, 12ए, बस स्टेंड चैक, शाॅलीमार माॅल, बेलाविस्टा चैक, माजरी चैक, रामगढ, बिल्ला, खेड़ी, रायपुररानी से प्यारेवाला होते हुए यमुनानगर में प्रवेश कर जाएगी।

उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने पंचकूलावासियों विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस साईक्लोथोन में भाग लें ताकि नशामुक्त हरियाणा का संदेश घर-घर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिलावासी  आॅनलाईन पोर्टल  uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon    पर अपना पंजीकरण अवश्य करवाए। पंजीकरण करने के आधार पर साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई प्रमाण पत्र भी मिलेगा।