सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

*सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहचाकर ही विकसित भारत संकल्प का सपना होगा पूरा-कृष्ण ढुल*

*खंड बरवाला के गांव नयागांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद का हुआ भव्य स्वागत*

For Detailed

पंचकूला, 5 दिसंबर- हरियाणा बाल कल्याण परिषद के पूर्व मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया है और यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब हम सभी मिलकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति तक पंहुचायेंगे। 

 श्री कृष्ण ढुल आज खंड बरवाला के गांव नयागांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के तहत आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। 

इससे पूर्व विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में प्रवेश करने पर सरपंच बलविंद्र कौर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।  

श्री ढुल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सके। 

उन्होंने अधिकारियों से आह्वान किया कि वे कत्र्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे। तभी सही मायनों में हम विकसित भारत के स्वपन को साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अधिकारी गांव के सरपंच और पंचों की भागीदारी भी सुनिश्चित करें। 

 इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और लोगों को केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले लाभ की जानकारी ली। उन्होंने टीबी मुक्त भारत की दिशा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा की शिक्षा विभाग द्वारा एफएलएन कार्यक्रम की भी जानकारी दी गई, जिसके तहत 3 से 8 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को खेल खेल में भाषा और गणित की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाए चलाई गई है और उन्हें आशा है कि विकसित भारत जन संवाद यात्रा के दौरान इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान इनका लाभ उठा सके। 

 इस अवसर पर उन्होंने बुढ़ापा पेंशन और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित जनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद की शपथ भी दिलवाई और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

 इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों के छिडकाव का सफल डैमो दिया गया। 

 इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय आहुजा, जिला महामंत्री परमजीत कौर, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, मंडल महामंत्री सुभाष शर्मा, बीजेपी युवा मोर्चा जिला महामंत्री राहुल राणा, जिला सचिव एससी मोर्चा अमरजीत सिंह, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com