राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार करती हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद पंहुची गांव खटौली

सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन किया गया प्रसारित

गांव खटौली को जल्द मिलेगी स्पोर्टस स्टेडियम की  सौगात, 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर बनेगा स्टेडियम-विधानसभा अध्यक्ष

सर्दी के मौसम को देखते हुए सिंचाई के लिए ट्यूब्वैल को दी जाने वाली बिजली रात की बजाय दिन में देने को लेकर मुख्यमंत्री से जल्द करेंगे मुलाकात-ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 7 जनवरी- सरकार आपके द्वार अवधारणा को साकार करती हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद आज गांव खटौली में पंहुची जहां गांववासियों में भरपूर उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर सामुदायिक केंद्र खटौली में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

इस मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का लाईव संबोधन प्रसारित किया गया, जिससे उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और गांववासियों ने गहन रूचि लेकर सुना।

   श्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें बाधामुक्त व सरल तरीके से विभिन्न योजनाओं का लाभ देना एक सरकार का दायित्व होता है। पिछली सरकारों में लोगों को योजनाओ का लाभ लेने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इतना ही नहीं प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार रूपी दंश भी झेलना पड़ा।  परंतु 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने लोगों की समस्याओं को दूर करने की मुहिम चलाई और यह सुनिश्चित किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पंहुचे। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेकर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भारत को एक विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान दें।

गांव खटौली में विधानसभा अध्यक्ष ने सुना मुख्यमंत्री का संबोधन, विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का किया निरीक्षण

गांव खटौली के सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसी उद्देश्य के साथ श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाला रथ आज गांव खटौली पंहुचा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान संबंधित विभागों द्वारा बीपीएल, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान/चिरायु कार्ड, वृद्धा सम्मान भत्ता, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उन्हें इन कार्यों के लिए कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े।

2 फरवरी को फाॅलोअप कैंप में करेंगे समीक्षा

श्री गुप्ता ने कहा कि ऐसी कुछ योजनाएं, जिनमें सत्यापन की आवश्यकता होती है और  समय लगता है, ऐसे मामलों में संबंधित विभागों द्वारा लाभार्थियों से दस्तावेज जमा करवाए जा रहे  है। उन्होंने निर्देश दिए है कि इन आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाही करते हुए योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द प्रदान किया जाए। श्री गुप्ता ने कहा कि वे आगामी 2 फरवरी को फाॅलोअप कैंप लगाकर समीक्षा करेंगे कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ऐसे कितने आवेदन प्राप्त हुए और कितने लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा जिन लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पाया, उनके कारणों की समीक्षा भी की जाएगी।

गांव खटौली को मिलेगी स्पोर्टस स्टेडियम की सौगात

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पिछले लगभग 9 सालों में प्रयास किया है कि गांवों में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो। गांव खटौली में विभिन्न विकास कार्यों पर लगभग 27.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गांव में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से 5 एकड़ भूमि पर स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए प्रशासिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और टेंडर भी अलाॅट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इसके अलवा गांव में 45-45  लाख रुपये की लागत से 2 श्मशानघाट का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक साहयता सीधे उनके खातों में दी जाती है

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए गए है। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक साहयता सीधे उनके खातों में दी जाती है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि ऐसे किसान जो दस्तावेजों की कमी के कारण यह लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे है उनके दस्तावेज पूरे करवाकर जल्द से जल्द योजना का लाभ प्रदान किया जाए। गांव खटौली के किसानों की मांग पर श्री गुप्ता ने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर अनुरोध करेंगे कि सर्दी के मौसम को देखते हुए सिंचाई के लिए ट्यूब्वैल को दी जाने वाल बिजली रात की बजाय दिन में दी जाए।

श्री गुप्ता के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और उन्हें निशुल्क चश्में भी प्रदान किए जा रहे है

श्री ज्ञानचंद गुप्ता के निर्देश पर विकसित भारत यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिफ्रैक्शन स्टाॅल लगाकर लोगों की आंखों की जांच की जा रही है और एनजीओ के माध्यम से निशुल्क  चश्में उपलब्ध करवाए जा रहे है। विभाग की रिफ्रैक्शिनिस्ट द्वारा लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें चश्में का नंबर बताया जाता है, जिसके उपरांत एनजीओ उन्हें निशुल्क चश्मा उपलब्ध करवाता है। श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्टाॅल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आंखों की   बारिकी से जांच की जाए और उन्हें चश्में उपलब्ध करवाए जाए ताकि वे एक स्वस्थ जीवन जी सके।

श्री गुप्ता ने योजनाओं के लाभार्थियों को भेंट किए प्रमाण पत्र

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने वृद्धावस्था सम्मान  भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भेंट किए। इसके अलावा उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगर निगम आयुक्त सचिन गुप्ता, नगर निगम की संयुक्त सचिव ऋचा राठी, बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता, सीएमओ मुक्ता कुमार, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सतबीर चैधरी, हरेंद्र मलिक, सोनिया सूद, बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, मार्केंट कमेटी पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com